गाजीपुर: प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पार्टी की भारी जीत के बाद बुधवार को भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और प्रमुखों को सम्मानित किया. इसके साथ ही विपक्ष और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
जनप्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह बुधवार पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य के साथ ही विजयी हुए सभी 11 ब्लॉक प्रमुखों को सम्मानित किया. सम्मान कार्यक्रम के बाद मंच से बोलते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि आप लोगों ने पिछला इतिहास भी देखा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पहली बार प्रदेश का इतिहास पंचायत चुनाव के माध्यम से बदलने का काम किया है. अगर हम जनपद गाजीपुर की बात करें, तो जनपद में भाजपा के स्थापना के बाद पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कैंडिडेट की जीत हासिल हुई है.
उन्होंने कहा कि जनपद के 16 ब्लॉकों में से 11 ब्लाकों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ है. पहले इस तरह के चुनाव में कैसे तांडव किया जाता रहा है, लेकिन पहली बार सीएम योगी की अगुवाई में शांति से यह चुनाव हुआ. बिना किसी डर और भय के भारी मात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों ने जीत हासिल की. यह जीत बताती है कि आमजन में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है.
पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर दो उम्मीदवारों के समर्थक भिड़े
पढ़ें- गाजीपुर में जलाया गया ओम प्रकाश राजभर व असदुद्दीन ओवैसी का पुतला
राधा मोहन सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उन पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक पार्टी के नेता अब अपनी हार का ठीकरा अपने जिला अध्यक्षों पर फोड़ रहे हैं. एक साथ 12 जनपदों के जिला अध्यक्षों को पद से हटा देना, यह जाहिर करता है कि समाजवादी पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब उनके मुखिया को अपने कार्यकर्ताओं पर ही भरोसा नहीं रह गया है.
पढ़ें- गाजीपुर में बिना सिंदूर दान के ही 97 जोड़ों का हुआ विवाह