गाजीपुर: मंगलवार को एक तरफ जहां पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा था तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की तरफ से आज ही के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया गया था. हालांकि ट्रैक्टर रैली के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया. कांस्टेबल को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, घायल कांस्टेबल अर्जुन की तैनाती जंगीपुर थाने में है. मंगलवार को उसकी ड्यूटी समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली के लिए लगाई गई थी. सुबह जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव की अगुवाई में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. यह रैली जब जंगीपुर विधानसभा और गाजीपुर के बॉर्डर के आसपास पहुंची तब कांस्टेबल अर्जुन ने ट्रैक्टर को रुकवाने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ा दिया, जिससे कांस्टेबल ट्रैक्टर के धक्के से घायल हो गया.
कांस्टेबल अर्जुन का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक के द्वारा उसे कुचलने का प्रयास किया गया. उसने यह भी बताया कि उस रैली में समाजवादी पार्टी के जंगीपुर से विधायक वीरेंद्र यादव भी शामिल रहे, लेकिन उनका ट्रैक्टर आगे निकल चुका था. वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वी. राय ने बताया कि कांस्टेबल का उन्होंने मेडिकल और इलाज किया है. उसकी पीठ और सोल्डर में चोट लगी है.