गाजीपुर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में आक्रोशित भीड़ ने अनाज से लदे दो ट्रकों में आग लगा दी. इससे पहले ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जिसके चलते भीड़ ने अनाज से लदे दो ट्रकों में आग लगा दी.
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेउल्लाहपुर इलाके का है, जहां एक युवक साइकिल से अपने घर जा रहा था.
- एफसीआई गोदाम के पास ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई.
- घटना से आक्रोशित लोगों ने अनाज से लदे दो ट्रकों में आग लगा दी.
- फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
- युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर: 75 गांव से होकर गुजरेगी गंगा यात्रा, 14 स्थानों पर किया जाएगा स्वागत