गाजीपुर : जनपद के किसानों ने धान खरीद के लिए शासन द्वारा जारी टोकन के निरस्त होने पर काफी नाराजगी जाहिर की है. तेज ठंड के बीच अपना धान लेकर विक्रय केंद्र पहुंचे किसानों ने विरोध स्वरूप अपने धान में आग लगा दी और प्रदर्शन किया.
वहीं, सोमवार से धान की खरीद न शुरू होने पर आत्मदाह करने का अल्टीमेटम भी दे डाला. किसान यहां से जिला विपणन अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां अधिकारी अनुपस्थित रहे. किसानों ने आरोप लगाया कि फोन करने पर भी अधिकारी ने इसे रिसीव नहीं किया.
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ रैलियों के आयोजन पर लगे प्रतिबंध : एसवाई कुरैशी
गौरतलब है कि यह किसान नेता भानु प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी के हैं जिन्होंने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि नवंबर के लास्ट वीक में ऑफलाइन से ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है. इसे लेकर कुछ लोगों को परेशानी हुई है.
परेशानी दूर कर ली गई है. अब कोई भी टोकन ऑनलाइन ही ली जाएगी. कुछ बिचौलिया टाइप के लोग हैं जो भोले-भाले किसानों से दलाली करते थे. अब उनकी दलाली नहीं चल पा रही है. यह परेशानी सिर्फ उन्हीं लोगों को है. अब आने वाले समय में ऑनलाइन ही खरीदारी की जाएगी.
वहीं, किसान नेता द्वारा आत्मदाह करने की अल्टीमेटम देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को परेशान होने की जरूरत नहीं है. कहा कि अब खरीदारी तेज होगी. अगले दो से 3 दिनों में जिनके पास भी ऑनलाइन टोकन है, उनकी खरीदारी की जाएगी.