गाजीपुर: ग्रामीण विकास मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला ने गाजीपुर में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. गाजीपुर जिला अस्पताल में यह आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. साथ ही उन्होंने जखनियां तहसील के ओलावृष्टि से प्रभावित इलाके का दौरा कर आपदा प्रभावित किसानों को मदद का भरोसा दिया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि कांग्रेस पूर्ण रूप से दिग्भ्रमित पार्टी है. कांग्रेस पूर्ण रूप से मूल्यों और मान्यताओं के विपरीत काम कर रही है.
वहीं उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर और मास्क की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को 7 साल की सजा का प्रावधान किया गया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सैनिटाइजर और मास्क की ब्लैक मार्केटिंग को लेकर सरकार सख्त है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि यदि कोई सैनिटाइजर और मास्क की ब्लैक मार्केटिंग करता पकड़ा जाएगा तो उसे 7 साल की सजा होगी.
पढ़ें: जौनपुर: पीड़ित किसानों से मिले सीएम योगी, लिया फसल नुकसान का जायजा
आगे उन्होंने सीएए प्रदर्शनकारियों के पोस्टर वार पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. किसी भी देश विरोधी गितिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. योगी सरकार की मंशा साफ है. भारत में मुख्यमंत्री योगी के कानून व्यवस्था की सराहना की जा रही है. सीएए के खिलाफ माहौल बनाने वाली राष्ट्र विरोधी ताकतों को योगी सरकार ने मुंह तोड़ जवाब दिया है.