ETV Bharat / state

गाजीपुर: अखिल भारतीय किसान सभा ने किया प्रदर्शन, 7 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार - अखिल भारतीय किसान सभा ने किया प्रदर्शन

यूपी के गाजीपुर में अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने जुलूस निकाला. इस दौरान पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

अखिल भारतीय किसान सभा ने किया प्रदर्शन.
अखिल भारतीय किसान सभा ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 11:44 PM IST

गाजीपुर: जिले के कासिमाबाद में अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला. पुलिस ने पूर्व में ज्ञापन को लेकर कार्यकर्ताओं को कोरोना एडवाइजरी का ध्यान रखने की हिदायत दी थी. बावजूद इसके जुलूस निकालने पर पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इस मामले में 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये हैं महत्वपूर्ण बिंदु

  • गाजीपुर में अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने जुलूस निकाला.
  • बिजली की बदहाल व्यवस्था और कासिमाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन.
  • धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार.

अखिल भारतीय किसान सभा ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार दोपहर यह जुलूस निकाला. इसका उद्देश्य बिजली की बदहाल व्यवस्था, कासिमाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना था. कोरोना काल में जुलूस निकालने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की.

एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया पूर्व विधायक राजेंद्र यादव और उनके पुत्र समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 15 अन्य लोगों पर भी नामजद मुकदमा दर्ज है. इन लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत कासिमाबाद थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है. इन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा ज्ञापन सौंपने को लेकर पूर्व में निर्देशित किया गया था. बावजूद इसके 30 से 40 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है.

गाजीपुर: जिले के कासिमाबाद में अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला. पुलिस ने पूर्व में ज्ञापन को लेकर कार्यकर्ताओं को कोरोना एडवाइजरी का ध्यान रखने की हिदायत दी थी. बावजूद इसके जुलूस निकालने पर पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इस मामले में 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये हैं महत्वपूर्ण बिंदु

  • गाजीपुर में अखिल भारतीय किसान सभा और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने जुलूस निकाला.
  • बिजली की बदहाल व्यवस्था और कासिमाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन.
  • धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार.

अखिल भारतीय किसान सभा ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार दोपहर यह जुलूस निकाला. इसका उद्देश्य बिजली की बदहाल व्यवस्था, कासिमाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना था. कोरोना काल में जुलूस निकालने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की.

एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया पूर्व विधायक राजेंद्र यादव और उनके पुत्र समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 15 अन्य लोगों पर भी नामजद मुकदमा दर्ज है. इन लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत कासिमाबाद थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है. इन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा ज्ञापन सौंपने को लेकर पूर्व में निर्देशित किया गया था. बावजूद इसके 30 से 40 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.