गाजीपुर: एडीजी बृजभूषण ने जिला प्रशासन के तमाम आलाधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही डीएम कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से शिकायतों के निस्तारण का हाल जाना. मौके पर उनके साथ डीएम और एसपी भी मौजूद रहे.
एडीजी ने कोरोना कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिसकर्मियों से शिकायतों के निस्तारण के बाबत जानकारी ली और पुलिस कर्मियों से डयूटी के दौरान मास्क लगाने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से प्रतिदिन अपनी वर्दी को धोने और साफ-सफाई का ध्यान रखने को कहा.
बता दें कि जिले में कोरोना संदिग्धों को विभिन्न इलाकों में कवारंटाइन किया गया है. 7 स्थानों पर हॉटस्पॉट बनाये गए हैं. पुलिस सीमावर्ती इलाकों और हॉटस्पॉट पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. किसी भी तरह की जानकारी देने और जरूरतमंदों के लिए कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है.