गाजीपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र में पानी की टंकी की दीवार ढह गई. हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
जानें पूरा मामला
- मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन इलाके का है.
- मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है.
- चार दिन पहले परिसर में मजदूरों के पेयजल के लिए टंकी बनाई गई थी.
- सोमवार को टंकी की दीवार ढह गई.
- मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई वहीं एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
- घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- हालत बिगड़ने पर किशोर को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.
- कार्यदाई संस्था पर बाल मजदूरी कराने का आरोप लगाया जा रहा है.
दो घायल यहां लाए गए थे. उनमें से एक दस साल का बच्चा था. वह मृत अवस्था में लाया गया था. वहीं एक किशोर था, उसके पैरों में चोट थी. उसे प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
- डॉ. बी.राय, ईएमओ, जिला अस्पताल
इसे भी पढ़ें- गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, विधायक भानू प्रताप शाही के भांजे समेत 4 की मौत