ETV Bharat / state

गाजीपुर में बिना सिंदूर दान के ही 97 जोड़ों का हुआ विवाह - 99 couples got married in Ghazipur

यूपी के गाजीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 97 हिंदू जोड़े का विवाह बिना सिंदूर दान के ही संपन्न करवा दिया गया. हालांकि अधिकारी इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं, जबकि वर-वधू इस बात को स्वीकार रहे हैं.

गाजीपुर में सामूहिक विवाह.
गाजीपुर में सामूहिक विवाह.
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:51 PM IST

गाजीपुरः हिंदू रीति रिवाज से होने वाला विवाह तब तक अधूरा माना जाता है, जब तक सिंदूर दान नहीं हो जाता. लेकिन जिले के रॉयल पैलेस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Chief Minister Mass Marriage) के तहत आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 97 जोड़ों का विवाह बिना सिंदूर दान के संपन्न करवा दिया गया. बिना सिंदूर दान के सामूहिवक विवाह जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

गाजीपुर में सामूहिक विवाह.

बता दें कि जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Mass Marriage Scheme) के तहत 107 जोड़ों का विवाह संपन्न होना था. रॉयल पैलेस में आयोजित सामूहिक विवाह में 99 जोड़े पहुंचे, जिसमें 2 विशेष समुदाय के थे. इस सामूहिक विवाह में गायत्री परिवार के ब्राह्मण ने 97 हिंदू वर-वधु का पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न तो करा दिया, लेकिन सिंदूर दान नहीं कराया. इस बारे में जब नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह से पूछा गया तो उन्होंने सिंदूर दान नहीं होने की बात स्वीकार की. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने इस मामले को नकारते हुए कहा कि सभी कन्याओं का सिंदूर दान कराया गया है.

वहीं, जब इस मामले की गहराई से पड़ताल की गई तो सच्चाई सामने आ गयी. मामले की तहकीकात में पता चला कि विवाह की बाकी सभी रस्में तो घर पर होगी, यहां तो केवल सरकारी लाभ लेने के लिए विवाह की आधी अधूरी रस्मों को पूरा कराया गया है. कहीं न कहीं इस सामूहिक विवाह में सरकारी धन के बंदर बाट की बू आती हुई दिख रही है.

इसे भी पढ़ें-सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, लड़कियों की करवा दी दोबारा शादी

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह' योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए 51000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है. जिसमें 35000 रुपये कन्या के बैंक खाते में भेजी जाती है. विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, चांदी के पायल एवं सात बर्तन) के लिए 10 हजार रुपये और कार्यक्रम के आयोजन के लिए 6 हजार रुपये की धनराशि व्यय की जाती है.

गाजीपुरः हिंदू रीति रिवाज से होने वाला विवाह तब तक अधूरा माना जाता है, जब तक सिंदूर दान नहीं हो जाता. लेकिन जिले के रॉयल पैलेस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Chief Minister Mass Marriage) के तहत आलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में 97 जोड़ों का विवाह बिना सिंदूर दान के संपन्न करवा दिया गया. बिना सिंदूर दान के सामूहिवक विवाह जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

गाजीपुर में सामूहिक विवाह.

बता दें कि जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Mass Marriage Scheme) के तहत 107 जोड़ों का विवाह संपन्न होना था. रॉयल पैलेस में आयोजित सामूहिक विवाह में 99 जोड़े पहुंचे, जिसमें 2 विशेष समुदाय के थे. इस सामूहिक विवाह में गायत्री परिवार के ब्राह्मण ने 97 हिंदू वर-वधु का पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न तो करा दिया, लेकिन सिंदूर दान नहीं कराया. इस बारे में जब नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह से पूछा गया तो उन्होंने सिंदूर दान नहीं होने की बात स्वीकार की. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने इस मामले को नकारते हुए कहा कि सभी कन्याओं का सिंदूर दान कराया गया है.

वहीं, जब इस मामले की गहराई से पड़ताल की गई तो सच्चाई सामने आ गयी. मामले की तहकीकात में पता चला कि विवाह की बाकी सभी रस्में तो घर पर होगी, यहां तो केवल सरकारी लाभ लेने के लिए विवाह की आधी अधूरी रस्मों को पूरा कराया गया है. कहीं न कहीं इस सामूहिक विवाह में सरकारी धन के बंदर बाट की बू आती हुई दिख रही है.

इसे भी पढ़ें-सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, लड़कियों की करवा दी दोबारा शादी

बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह' योजना के अन्तर्गत कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए 51000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है. जिसमें 35000 रुपये कन्या के बैंक खाते में भेजी जाती है. विवाह संस्कार के लिये आवश्यक सामग्री (कपड़े, बिछिया, चांदी के पायल एवं सात बर्तन) के लिए 10 हजार रुपये और कार्यक्रम के आयोजन के लिए 6 हजार रुपये की धनराशि व्यय की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.