गाजीपुर: जिले में आठ कोरोना संक्रमित मरीज लापता हैं. स्वास्थ्य विभाग और सर्विलांस टीम मोबाइल के जरिए संक्रमितों की ट्रेसिंग में जुटी हुई है. संक्रमितों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं, लेकिन अब तक उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है.
एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि स्थानीय टीम के सदस्यों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान संदिग्धों द्वारा नाम, पता और मोबाइल नंबर गलत अंकित कराया गया है, जिसकी वजह से समस्या आ रही है. आपको बता दें कि मरीजों के लापता होने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां और बढ़ गई हैं. गाजीपुर में इससे पूर्व भी 42 कोरोना संक्रमित लापता हो चुके हैं. उनकी तलाश भी जारी है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना अपडेट: यूपी में 4,467 नए संक्रमित, 63 मौतें
वहीं गाजीपुर में शुक्रवार को कोरोना के 91 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1592 हो गई है. वहीं अब तक कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 752 हो चुकी है. गाजीपुर में कोरोना से अब तक 12 मौतें हो चुकी हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 625 पहुंच गई है.