गाजीपुर: जिले में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें एक कैंसर मरीज भी शामिल हैं. सभी 21 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आते ही हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन द्वारा संबंधित गांव को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की जा रही है.
गाजीपुर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 84 और कुल 152 हो चुके हैं. वहीं दिलदारनगर में मिला संक्रमित कैंसर से पीड़ित है. कोरोना पॉजिटिव मामले जखनियां के तीन, खानपुर के पांच, बहरियाबाद के चार, कासिमाबाद के दो, मुहम्मदाबाद के दो, भांवरकोल एक, मनिहारी एक, सादात एक जखनियां के एक प्रवासी शामिल हैं.
यह दुबई, दिल्ली, मुंबई, दादरनगर हवेली, दमनद्वीप व सूरत से लौटे लोग हैं. इन सभी को उपचार के लिए मुहम्मदाबाद स्थित कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य ने बताया गाजीपुर में 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें गैर प्रांतों से लौटे 20 प्रवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति जो कैंसर रोग से पीड़ित है. उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है, जिसका बीएचयू में उपचार चल रहा है.