गाजीपुरः जिले में रविवार को कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 तक गई है. अब तक 66 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 56 मरीज एक्टिव हैं. जिले के कोरोना प्रभारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह 2 और शाम को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि ये नए मामले कासिमाबाद के नसीरपुर सुरवत के 15, जमानिया तहसील के सैचनपुर, देवकली गांव में दो, बिरनों के पारा गांव के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुस्तैदी बरतते हुए सभी को इलाज के लिए मुहम्मदाबाद कोविड L-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव को सैनिटाइज कराने की कवायद शुरू की गई है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम जनपद पहुंचे संक्रमित प्रवासियों और उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर सैंपलिंग में जुटी है. सड़क मार्ग से आने वाले प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. हॉटस्पॉट एरिया में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.