गाजियाबाद: जिले के विजयनगर इलाके स्थित शराब ठेके के बाहर महिलाएं धरने पर बैठ गईं और की जा रही बिक्री को विरोध कर रुकवा दिया. धरने पर बैठी दर्जनों महिलाओं का कहना है कि हाल ही में यहां शराब का ठेका खोल दिया गया है, जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है.
आरोप है कि मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी कई बार की गई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग करते हुए कहा कि शराब का ठेका यहां से हटाया जाए. वहीं महिलाओं का कहना है कि अब उन्हें खुद ही इंसाफ करना पड़ेगा, क्योंकि वे अपने बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ते हुए नहीं देख सकतीं.
'धार्मिक स्थल के पास क्यों खोला शराब का ठेका' ?
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सवाल उठाया कि जब शराब का ठेका खोला जा रहा था, तो उन्हें भनक तक नहीं लगने दी गई. उन्हें बताया गया कि यहां पर एक मेडिकल शॉप खुलने वाली है, लेकिन अचानक शराब का ठेका खोल दिया गया. यही नहीं पास में धार्मिक स्थल भी है, जिस बात का ख्याल भी नहीं रखा गया.
शराबी करते हैं गाली-गलौज
ठेके का विरोध कर रही महिलाओं का आरोप है कि शराब के ठेके के खुलने के बाद से उनका जीना मुश्किल हो गया है. सुबह और शाम शराब पीकर ठेके के आस-पास शराबी गाली-गलौज करते रहते हैं. महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों का आना जाना भी काफी मुश्किल हो गया है. फिलहाल दिन और रात महिलाएं शराब के ठेके के बाहर बैठी हैं और किसी भी शराबी को यहां से शराब नहीं खरीदने दे रही हैं.