नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. महिला का आरोप है कि वह दहेज पीड़ित है, लेकिन पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. महिला का कहना है कि एसएसपी ऑफिस में उसे कप्तान साहब से नहीं मिलने दिया गया. इससे गुस्साई महिला एसएसपी ऑफिस के बाहर रोड पर बैठ गई, जिसे संभालने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इसे भी पढ़ेंः यूपी एक खोजः इस कुएं में वैद्य धनवंतरि ने डालीं थीं औषधियां...जल से दूर हो जाते कई रोग
पीड़िता का कहना है कि वह मुरादनगर के भिक्कनपुर गांव से आई है, जहां पर उसका ससुराल है. कुछ समय पहले ही भिक्कनपुर निवासी से उसकी शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद दहेज के लिए तंग किया जा रहा था. इसके चलते उसने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. पीड़िता का कहना है कि इसकी शिकायत लिए वह काफी देर से एसएसपी ऑफिस में बैठी हुई है, लेकिन एसएसपी साहब से मिलने नहीं दिया जा रहा है. यहां पर भी उसको इंसाफ नहीं मिल पा रहा है.