नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक नेशनल हाइवे पर एक महिला ने अपहरण और रेप का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर लेट गई. महिला का आरोप है कि वो अपनी फरियाद लेकर मोदीनगर थाने में पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन वो जिस तरह के अपराधों का शिकार हुई थी. उन अपराधों की धाराएं पुलिस ने न लगाकर बहुत हल्की धाराओं में आरोपी के खिलाफ लगाई है.
महिला के मुताबिक उसे अपने साथ हुए अपराध के बाद भी पुलिस थाने के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. ऐसे में सड़क पर लेटकर वो विरोध जता रही है. बताया गया कि आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी का नाम विशु तोमर बताया जा रहा है, जिसे अपहरण की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन महिला इससे सन्तुष्ट नहीं है. वह चाहती है कि पुलिस उसके साथ हुए अपराधों की बात सुने और फिर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करे.
इसे भी पढ़ें-उन्नावः गंगा में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 3 को गोताखोरों ने बचाया
इस मामले में पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता की जो भी शिकायत होगी. उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है. आरोपी जेल में है, लेकिन पीड़िता को किसी तरह की शिकायत है तो उस पर बात होगी.