ETV Bharat / state

गाजियाबाद: SSP के सामने रोती हुई पहुंची महिला, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - woman complains to police from ssp

यूपी के गाजियाबाद जिले में एक महिला ने एसएसपी से पुलिस की शिकायत की. महिला ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे को तलाशने जाने के लिए पुलिस अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए कहती है.

महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.
महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 12:13 AM IST

गाजियाबाद: जिले के विजय नगर थाने में एक महिला रोती बिलखती हुई थाने में निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी के सामने रोने लगी. महिला का बच्चा 3 जनवरी से लापता है और उसने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.
एसएसपी से मिलने पहुंची महिलाएसएसपी कलानिधि नैथानी बुधवार को विजय नगर थाने में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. महिला को थाने में एसएसपी के आने की जानकारी मिली तो वो तुरंत उनसे मिलने थाने पहुंच गई. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके 13 साल के मासूम बच्चे को तलाशने के लिए इनोवा गाड़ी में पेट्रोल भरवाने को भी कहा था.

महिला ने बताया कि बच्चे ने घटना के 27 दिन बाद अपनी मां को फोन करके अपनी लोकेशन बताई थी, लेकिन जब पीड़ित महिला पुलिस को लेकर उस लोकेशन पर पहुंची तो वहां पर बच्चा नहीं था. महिला का कहना है कि पुलिस ने आगे बच्चे को तलाशने का कोई प्रयास भी नहीं किया.

पुलिस पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने का आरोप
महिला ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि बच्चे को तलाशने जाने के लिए पुलिस अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए कहती है. हालांकि एसएसपी ने महिला को आश्वासन दिया है कि बच्चे की तेजी से तलाश करवाई जाएगी. कप्तान साहब ने महिला के आरोपों पर भी जांच की बात कही है.

गाजियाबाद: जिले के विजय नगर थाने में एक महिला रोती बिलखती हुई थाने में निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी के सामने रोने लगी. महिला का बच्चा 3 जनवरी से लापता है और उसने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.
एसएसपी से मिलने पहुंची महिलाएसएसपी कलानिधि नैथानी बुधवार को विजय नगर थाने में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. महिला को थाने में एसएसपी के आने की जानकारी मिली तो वो तुरंत उनसे मिलने थाने पहुंच गई. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके 13 साल के मासूम बच्चे को तलाशने के लिए इनोवा गाड़ी में पेट्रोल भरवाने को भी कहा था.

महिला ने बताया कि बच्चे ने घटना के 27 दिन बाद अपनी मां को फोन करके अपनी लोकेशन बताई थी, लेकिन जब पीड़ित महिला पुलिस को लेकर उस लोकेशन पर पहुंची तो वहां पर बच्चा नहीं था. महिला का कहना है कि पुलिस ने आगे बच्चे को तलाशने का कोई प्रयास भी नहीं किया.

पुलिस पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने का आरोप
महिला ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि बच्चे को तलाशने जाने के लिए पुलिस अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए कहती है. हालांकि एसएसपी ने महिला को आश्वासन दिया है कि बच्चे की तेजी से तलाश करवाई जाएगी. कप्तान साहब ने महिला के आरोपों पर भी जांच की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.