ETV Bharat / state

ओपन रूफ मर्सिडीज में बैठे विधायक नंद किशोर गुरर्जर, आगे गाड़ियों पर हो रहा स्टंट - गाजियाबाद

एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एक विधायक के काफिले का है. इस काफिले में एक युवक चलती गाड़ी की छत पर खड़ा होकर वीडियो बना रहा है. जबकि, अन्य कई युवक चलती गाड़ियों के विंडो से आधा शरीर बाहर निकाल कर खड़े हैं.

विधायक नंद किशोर गुर्जर के काफिले में स्टंट
विधायक नंद किशोर गुर्जर के काफिले में स्टंट
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 12:58 PM IST

गाजियाबाद: जिले लोनी इलाके में विधायक की गाड़ियों के काफिले पर स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक युवक गाड़ी की छत पर खड़ा हो कर वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है. वहीं अन्य युवक गाड़ियों के विंडो में से बाहर निकल कर सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं और ये सब हो रहा है लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की आंख के सामने.

दरअसल, स्टंट कर रही गाड़ियों के पीछे जो ओपन रूफ मर्सिडीज गाड़ी चल रही है उसमें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर बैठे हैं और इन्हीं के आंख के सामने अन्य गाड़ियों पर युवक स्टंट कर रहे हैं. और तो और ओपर रूफ मर्सिडीज गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह प्रधान जी लिखा हुआ है. ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

विधायक के काफिले में कार पर स्टंट

गाजियाबाद के लोनी इलाके में विधायक की गाड़ियों के काफिले पर स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक युवक गाड़ी की छत पर खड़ा हुआ है और वह लड़खड़ा जाता है. अगर चलती गाड़ी से नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसके अलावा कई अन्य युवक भी गाड़ियों में से बाहर निकल कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पीछे से गाड़ियों के हूटर की भी आवाज आ रही है. यही नहीं स्टंट कर रही गाड़ियों के पीछे आ रही ओपन रूफ मर्सिडीज कार के पीछे कुछ पुलिसकर्मी भी भागते हुए नजर आ रहे हैं. यह सभी विधायक की सुरक्षा में लगे कर्मी हैं. जिस गाड़ी के पीछे यह दौड़ रहे हैं उसमें खुद विधायक नंदकिशोर गुर्जर बैठे हैं और गाड़ी के नंबर प्लेट की जगह पर प्रधान जी लिखा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ की तबाही के बीच कार की बोनट पर बैठकर सपा नेता ने किया स्टंट, वीडियो वायरल

वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. स्टंट कर रही गाड़ियों के पीछे जो ओपन रूफ मर्सिडीज गाड़ी चल रही है, उस गाड़ी के बोनट पर फूल दिख रहे हैं. जैसे उस गाड़ी को सजाया गया हो. इसी गाड़ी के पीछे पुलिसकर्मी दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाड़ी के निकल जाने के बाद पीछे जो गाड़ी आ रही है उन गाड़ियों की विंडो में से भी कुछ युवक बाहर निकल कर सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. जो बेहद खतरनाक है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि स्टंट करने वाले युवकों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सवाल यह उठ रहा है कि क्या विधायक को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनकी गाड़ियों के काफिले में चल रही गाड़ियों में सवार युवक स्टंट कर रहे हैं? लगातार रोड पर हूटर क्यों बजाया जा रहा है? जिस गाड़ी में खुद विधायक बैठे हैं उसमें नंबर प्लेट क्यों नहीं है? ऐसे सभी सवाल वीडियो सामने आने के बाद उठ रहे हैं. जिस पर अभी तक न तो ट्रैफिक पुलिस ने जवाब दिया है और न ही विधायक की तरफ से कोई बयान आया है.

इसे भी पढ़े : फिल्म में पीएम मोदी का अभिनय करने के लिए कई महीने करनी पड़ी प्रैक्टिस: एक्टर कैप्टन राज माथुर

गाजियाबाद: जिले लोनी इलाके में विधायक की गाड़ियों के काफिले पर स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक युवक गाड़ी की छत पर खड़ा हो कर वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है. वहीं अन्य युवक गाड़ियों के विंडो में से बाहर निकल कर सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं और ये सब हो रहा है लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की आंख के सामने.

दरअसल, स्टंट कर रही गाड़ियों के पीछे जो ओपन रूफ मर्सिडीज गाड़ी चल रही है उसमें लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर बैठे हैं और इन्हीं के आंख के सामने अन्य गाड़ियों पर युवक स्टंट कर रहे हैं. और तो और ओपर रूफ मर्सिडीज गाड़ी पर नंबर प्लेट की जगह प्रधान जी लिखा हुआ है. ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

विधायक के काफिले में कार पर स्टंट

गाजियाबाद के लोनी इलाके में विधायक की गाड़ियों के काफिले पर स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक युवक गाड़ी की छत पर खड़ा हुआ है और वह लड़खड़ा जाता है. अगर चलती गाड़ी से नीचे गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इसके अलावा कई अन्य युवक भी गाड़ियों में से बाहर निकल कर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पीछे से गाड़ियों के हूटर की भी आवाज आ रही है. यही नहीं स्टंट कर रही गाड़ियों के पीछे आ रही ओपन रूफ मर्सिडीज कार के पीछे कुछ पुलिसकर्मी भी भागते हुए नजर आ रहे हैं. यह सभी विधायक की सुरक्षा में लगे कर्मी हैं. जिस गाड़ी के पीछे यह दौड़ रहे हैं उसमें खुद विधायक नंदकिशोर गुर्जर बैठे हैं और गाड़ी के नंबर प्लेट की जगह पर प्रधान जी लिखा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ की तबाही के बीच कार की बोनट पर बैठकर सपा नेता ने किया स्टंट, वीडियो वायरल

वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. स्टंट कर रही गाड़ियों के पीछे जो ओपन रूफ मर्सिडीज गाड़ी चल रही है, उस गाड़ी के बोनट पर फूल दिख रहे हैं. जैसे उस गाड़ी को सजाया गया हो. इसी गाड़ी के पीछे पुलिसकर्मी दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाड़ी के निकल जाने के बाद पीछे जो गाड़ी आ रही है उन गाड़ियों की विंडो में से भी कुछ युवक बाहर निकल कर सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. जो बेहद खतरनाक है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि स्टंट करने वाले युवकों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सवाल यह उठ रहा है कि क्या विधायक को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनकी गाड़ियों के काफिले में चल रही गाड़ियों में सवार युवक स्टंट कर रहे हैं? लगातार रोड पर हूटर क्यों बजाया जा रहा है? जिस गाड़ी में खुद विधायक बैठे हैं उसमें नंबर प्लेट क्यों नहीं है? ऐसे सभी सवाल वीडियो सामने आने के बाद उठ रहे हैं. जिस पर अभी तक न तो ट्रैफिक पुलिस ने जवाब दिया है और न ही विधायक की तरफ से कोई बयान आया है.

इसे भी पढ़े : फिल्म में पीएम मोदी का अभिनय करने के लिए कई महीने करनी पड़ी प्रैक्टिस: एक्टर कैप्टन राज माथुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.