गाजियाबाद : गाजियाबाद के खोड़ा में मामूली बात को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. बातचीत के दौरान एक युवक को कुछ लोग पीटने लगे. इतने में बीच-बचाव करने आए कुछ महिला और पुरुष भी आपस में भिड़ गए. आसपास के लोगों ने मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि इस मामले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
खोड़ा इलाके में हुई इस मारपीट को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है. जल्द ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं, जिसके बाद उसे बचाने आए लोग भी मारपीट में शामिल हो गए. देखते ही देखते लोग गुत्थम-गुत्था हो गए. थोड़ी ही देर के बाद युवक किसी तरह से बचकर वहां से भाग निकला. फिलहाल इस मारपीट की वजह का पता नहीं चल सका है.
आरोपियों के पास पिस्टल भी मौजूद होने का दावा किया गया है. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. तहरीर में आरोपियों के पास पिस्टल होने की भी बात कही गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप