ETV Bharat / state

खबर का असर: गाजियाबाद के कोविड-19 अस्पताल में खराब पड़े वेंटिलेटर हुए ठीक

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 12:29 PM IST

गाजियाबाद कोविड-19 अस्पताल में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. अस्पताल में रखे हुए आठ वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे थे. वहीं ईटीवी भारत द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और वेंटिलेटर्स को ठीक किया गया.

ghaziabad news
कोविड-19 अस्पताल में ठीक हुआ वेंटिलेटर.

गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने रिपोर्ट में दिखाया था कि संजय नगर स्थित कोविड-19 अस्पताल में रखे हुए आठ वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का जायजा भी लिया था.

देर रात प्रशासन को अस्पताल की तरफ से रिपोर्ट सौंपी गई है. इसमें कहा गया है कि सभी वेंटिलेटर काम करने शुरू हो गए हैं. अस्पताल में इंजीनियर्स की टीम ने सभी वेंटिलेटर ठीक कर दिए हैं. बता दें कि संजय नगर संयुक्त जिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था. इसमें 100 बेड की व्यवस्था है, लेकिन यहां पर मात्र आठ वेंटिलेटर मौजूद हैं, जो काम नहीं कर रहे थे.

अस्पताल में खराब पड़े वेंटिलेटर हुए ठीक.

बताया जा रहा है कि तीन वेंटिलेटर्स पूरी तरह सुचारू से कार्य कर रहे हैं, जो काम नहीं कर रहे थे. इसके अलावा पांच की शनिवार को टेस्टिंग होगी. हालांकि उनके भी ठीक होने का दावा कर दिया गया है. 100 बेड वाले संयुक्त जिला अस्पताल में सिर्फ 8 वेंटिलेटर होने की बात सामने आई थी, वह सभी ठीक नहीं थे.

कहा गया था कि फिलहाल यहां से संतोष अस्पताल के लिए गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया, जिसके चलते तुरंत वेंटिलेटर ठीक कराए गए हैं. हालांकि इस बड़ी लापरवाही के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: 100 बेड का कोविड अस्पताल, वेंटिलेटर सिर्फ 8 वो भी नहीं कर रहे काम

गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने रिपोर्ट में दिखाया था कि संजय नगर स्थित कोविड-19 अस्पताल में रखे हुए आठ वेंटिलेटर काम नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल का जायजा भी लिया था.

देर रात प्रशासन को अस्पताल की तरफ से रिपोर्ट सौंपी गई है. इसमें कहा गया है कि सभी वेंटिलेटर काम करने शुरू हो गए हैं. अस्पताल में इंजीनियर्स की टीम ने सभी वेंटिलेटर ठीक कर दिए हैं. बता दें कि संजय नगर संयुक्त जिला अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था. इसमें 100 बेड की व्यवस्था है, लेकिन यहां पर मात्र आठ वेंटिलेटर मौजूद हैं, जो काम नहीं कर रहे थे.

अस्पताल में खराब पड़े वेंटिलेटर हुए ठीक.

बताया जा रहा है कि तीन वेंटिलेटर्स पूरी तरह सुचारू से कार्य कर रहे हैं, जो काम नहीं कर रहे थे. इसके अलावा पांच की शनिवार को टेस्टिंग होगी. हालांकि उनके भी ठीक होने का दावा कर दिया गया है. 100 बेड वाले संयुक्त जिला अस्पताल में सिर्फ 8 वेंटिलेटर होने की बात सामने आई थी, वह सभी ठीक नहीं थे.

कहा गया था कि फिलहाल यहां से संतोष अस्पताल के लिए गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे. खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया, जिसके चलते तुरंत वेंटिलेटर ठीक कराए गए हैं. हालांकि इस बड़ी लापरवाही के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद: 100 बेड का कोविड अस्पताल, वेंटिलेटर सिर्फ 8 वो भी नहीं कर रहे काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.