ETV Bharat / state

टीवी ने ली दो साल की मासूम की जान, जानिए क्या हुआ था... - fire in ghaziabad flat

गाजियाबाद में टीवी के जल जाने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई. वहीं उसकी मां और चार साल की बड़ी बहन को बेहोशी की हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाजियाबाद दो साल की बच्ची की मौत  गाजियाबाद फ्लैट में लगी आग  हाई राइज सोसायटी में लगी आग  टीवी में लगी आग  राजनगर एक्सटेंशन  गाजियाबाद रिवर हाइट सोसाइटी  ghaziabad two year old girl died  fire in ghaziabad flat  tv caught fire
गाजियाबाद दो साल की बच्ची की मौत गाजियाबाद फ्लैट में लगी आग हाई राइज सोसायटी में लगी आग टीवी में लगी आग राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद रिवर हाइट सोसाइटी ghaziabad two year old girl died fire in ghaziabad flat tv caught fire
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 8:21 AM IST

गाजियाबाद: टीवी जल जाने से गाजियाबाद की एक हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में बड़ा हादसा पेश आया है. मामले में दो साल की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां और उसकी चार साल की बड़ी बहन अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि टीवी के पैनल में आग लग गई थी, जिसके चलते फ्लैट में धुआं भर गया था, जो इस हादसे का कारण बना.

दरअसल यह हादसा गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट सोसायटी का है, जहां पर पहले फ्लोर के फ्लैट में टीवी पैनल में आग लगने से धुआं-धुआं हो गया. हादसे के बाद फ्लैट में मौजूद मां और बच्चियां बेहोश हो गईं. आस-पड़ोस के लोगों ने फ्लैट में उठते इस धुएं को देख दमकल को सूचना दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस हादसे में उठे धुएं से एक दो साल की बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. वहीं हादसे में अन्य पीड़ित मृत बच्ची की मां और उसकी बड़ी बहन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल आग से संबंधित दूसरे कारणों की जांच अभी की जा रही है.

टीवी ने ली मासूम की जान

इसे भी पढ़ें - जब घर वालों को लगी प्यार की भनक तो प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूदे...

गौरतलब है कि एक फ्लैट में टंगी टीवी दो वर्ष की बच्ची के मौत का कारण बन गई. इससे पूर्व कई दफा AC में इस तरह के हादसे खबरों में आ चुके हैं, लेकिन यह हादसा अलग साबित हुआ है. वहीं आस-पास के लोग भी टीवी की वजह से हुई मौत से सकते में है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े हर पहलू की फिलहाल जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद: टीवी जल जाने से गाजियाबाद की एक हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में बड़ा हादसा पेश आया है. मामले में दो साल की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बच्ची की मां और उसकी चार साल की बड़ी बहन अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि टीवी के पैनल में आग लग गई थी, जिसके चलते फ्लैट में धुआं भर गया था, जो इस हादसे का कारण बना.

दरअसल यह हादसा गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट सोसायटी का है, जहां पर पहले फ्लोर के फ्लैट में टीवी पैनल में आग लगने से धुआं-धुआं हो गया. हादसे के बाद फ्लैट में मौजूद मां और बच्चियां बेहोश हो गईं. आस-पड़ोस के लोगों ने फ्लैट में उठते इस धुएं को देख दमकल को सूचना दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस हादसे में उठे धुएं से एक दो साल की बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. वहीं हादसे में अन्य पीड़ित मृत बच्ची की मां और उसकी बड़ी बहन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल आग से संबंधित दूसरे कारणों की जांच अभी की जा रही है.

टीवी ने ली मासूम की जान

इसे भी पढ़ें - जब घर वालों को लगी प्यार की भनक तो प्रेमी युगल ट्रेन के आगे कूदे...

गौरतलब है कि एक फ्लैट में टंगी टीवी दो वर्ष की बच्ची के मौत का कारण बन गई. इससे पूर्व कई दफा AC में इस तरह के हादसे खबरों में आ चुके हैं, लेकिन यह हादसा अलग साबित हुआ है. वहीं आस-पास के लोग भी टीवी की वजह से हुई मौत से सकते में है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े हर पहलू की फिलहाल जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.