गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर गांव में दो दिन से चूल्हा नहीं जला है. वजह है दो महिलाओं की मौत के बाद इलाके में छाया मातम. पुलिस ने भी कल से पूरे गांव में डेरा जमा रखा है.
करंट लगने से हुई थी मौत
मुरादनगर के हकीमपुरा गांव की रहने वाली 70 वर्षीय सकीना और उनकी भांजी चांदनी की करंट लगने से मौत हो गई थी. हादसा उस समय हुआ जब दोनों छत पर कपड़े लेने गई थीं. देर शाम हुए हादसे के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. इसके बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.
कल से नहीं बना खाना
लोगों में एकजुटता इतनी है कि दोनों महिलाओं की मौत के बाद कल से इलाके में किसी ने खाना नहीं बनाया है. सभी लोग गम में डूबे हुए हैं. दोनों का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. इलाके में कई जगह पर बिजली की तारों का मकड़जाल है.
यह भी पढ़ेंः-UP Budget 2020: जानिए योगी सरकार के चौथा बजट में किसे क्या मिला
दो महिलाओं की करंट लगने से मौत हो गई है. मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. परिजन जो चाहते हैं, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मामले में पुलिस प्रशासन सही तरीके से कार्य कर रहा है.
प्रभात कुमार, सीओ