गाजियाबाद: शहर कोतवाली इलाके के कैला भट्ठा कॉलोनी में खड़ी हुई दो गाड़ियों में आग लग गई. हालांकि, आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका. वहीं लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. साथ ही आग लगने के पीछे कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं.
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
आग लगने की वजह भले ही साफ न हो पाई हो, लेकिन लोगों को शक है कि आग अपने आप नहीं लगी होगी. हालांकि दमकल विभाग मामले की जांच करेगा. वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, वैसे भी खड़ी हुई गाड़ियों में अपने आप आग लगना मुमकिन नहीं है.
अन्य सामान भी जलकर हुआ राख
दोनों गाड़ियां को एक खाली प्लॉट में खड़ी होती हैं, जिनके आसपास थोड़ा बहुत सामान भी रखा होता है, वह सामान भी जल गया है. कुछ सामान लोगों की रोजी-रोटी से जुड़ा हुआ था, वह भी जल गया है. आग लगने के बाद से लोग मायूस हैं.