गाजियाबादः ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो आरोपी पकड़े गए हैं. इनके पास से 101 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए हैं. इसके लिए कोतवाली घंटाघर, नंदग्राम थाना पुलिसऔर एसएसपी की स्पेशल टीम ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पकड़े गए दो आरोपी शहर कोतवाली इलाके के बताए जा रहे हैं. आपदा में ऑक्सीजन और उसके सिलेंडर की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए दोनों कालाबाजारी का कार्य कर रहे थे.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इसके बाद कार्रवाई करते हुए हिंडन विहार इलाके में छापेमारी की गई. इसके अलावा कैला भट्टा इलाके में भी छापेमारी की गई. यहां से टोटल 101 सिलेंडर बरामद हुए. एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि आगे की जांच पड़ताल जारी है.
ये भी पढ़ेंःताकि जरूरतमंदों को मिल सके ऑक्सीजन, इसलिए 22 साल के रोमान ने बंद कर दिया स्टील प्लांट
मिली जानकारी के अनुसार, हिंडन विहार 30 फुटा रोड में करीब 77 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर और केला भट्टा इलाके में 25 ऑक्सीजन खाली सिलेंडर दबिश देकर बरामद किए गए. कोरोना काल में हुई ऑक्सीजन की किल्लत के चलते अकील सैफी और जावेद मलिक नाम के दो आरोपी कालाबाजारी का काम कर रहे थे. सिलेंडर को जमा करके रखा गया था. जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लोगों को महंगा रेट बताया जा रहा था. अभियुक्तों पर अन्य धाराओं समेत महामारी अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
लोगों को नहीं मिल पा रहा ऑक्सीजन सिलेंडर
इन दिनों लगातार देखा जा रहा है कि लोग जगह-जगह ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं. वहीं, कालाबाजारी करने वाले आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं. स्थानीय पुलिस के लिए ऐसे कालाबाजारी करने वालों को पकड़ना बड़ी चुनौती है.