ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी को लगी गोली

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है. गाजियाबाद पुलिस ने पिछले 14 घंटे में तीन एनकाउंटर कर चुकी है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:56 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीते 14 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर हुआ है, जिसमें पुलिस की गोली बदमाश को लगी है. बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी पर 23 मुकदमे दर्ज हैं. पॉश इलाके में एनकाउंटर हुआ है. पकड़े गए बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड का है. जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक सवार को आते देख उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. लेकिन पुलिस ने गोली चलाई तो बदमाश घायल हो गया. बदमाश का नाम मनोज है. जो गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. उस पर 23 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और हरियाणा की पुलिस भी आरोपी को तलाश कर रही थी.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

पिछले 14 घंटे में गाजियाबाद में यह तीसरा एनकाउंटर हुआ है. एक के बाद एक ताबड़तोड़ एनकाउंटर से पुलिस की कोशिश है कि वह बदमाशों में खौफ पैदा करें. क्योंकि गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते आम लोगों में दहशत बढ़ती है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा. बदमाशों पर पुलिस का एक्शन ऐसे ही जारी रहेगा. पिछले 14 घंटे में 3 एनकाउंटर जो हुए हैं. तीनों में बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. इससे साफ है कि पुलिस बदमाशों पर फिर से ताबड़तोड़ ऑपरेशन लंगड़ा की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीते 14 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर हुआ है, जिसमें पुलिस की गोली बदमाश को लगी है. बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी पर 23 मुकदमे दर्ज हैं. पॉश इलाके में एनकाउंटर हुआ है. पकड़े गए बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड का है. जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक सवार को आते देख उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. लेकिन पुलिस ने गोली चलाई तो बदमाश घायल हो गया. बदमाश का नाम मनोज है. जो गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. उस पर 23 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और हरियाणा की पुलिस भी आरोपी को तलाश कर रही थी.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

पिछले 14 घंटे में गाजियाबाद में यह तीसरा एनकाउंटर हुआ है. एक के बाद एक ताबड़तोड़ एनकाउंटर से पुलिस की कोशिश है कि वह बदमाशों में खौफ पैदा करें. क्योंकि गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते आम लोगों में दहशत बढ़ती है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा. बदमाशों पर पुलिस का एक्शन ऐसे ही जारी रहेगा. पिछले 14 घंटे में 3 एनकाउंटर जो हुए हैं. तीनों में बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. इससे साफ है कि पुलिस बदमाशों पर फिर से ताबड़तोड़ ऑपरेशन लंगड़ा की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.