गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर आए दिन दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पटेल नगर इलाके में एक परिवार रक्षाबंधन के मौके पर रिश्तेदारी में गया हुआ था. जब परिवार वाले शाम को घर वापस आए तो घर के सभी मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. घर में रखे लाखों रुपये के जेवर और नकदी गायब थे. वहीं पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पूरे परिवार को चोरों ने रक्षाबंधन के दिन एक बड़ा दुख दे दिया. मेहनत की सारी गाढ़ी कमाई से एकत्रित गहने चोर चुराकर ले गए. किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस तरह से दिनदहाड़े घर में चोरी हो जाएगी. बता दें कि आज ही पुलिस ने चिरंजीव विहार में हुई लूट के मामले में खुलासा करके अपनी पीठ थपथपाई थी.
बीती रात साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके से भी चोरी की खबर सामने आई थी. जहां पर घर में रखे हुए मोबाइल और लैपटॉप लेकर चोर फरार हो गए थे. ऐसे में साफ है कि लगातार बढ़ती चोरियां लोगों के लिए बड़ी मुश्किल का सबब बन रही हैं. जब दिनदहाड़े चोर वारदात अंजाम दे सकते हैं तो रात के समय लोगों में कितनी दहशत होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.