गाजियाबाद: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के बाद एहतियातन प्रशासन ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि श्मशान घाट की अन्य बिल्डिंगों के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.
इस घटना की जांच एसआईटी कर रही है. इस हादसे के सबूतों के साथ किसी तरह की छेडछाड़ न हो, इसके लिए भी पूरे श्मशान घाट को सील कर दिया गया है. ऐसे में दाह संस्कार करने के लिए अस्थाई इंतजाम किए गए है.
पार्क में ही दाह संस्कार किया जा रहा
ईटीवी भारत को श्मशान घाट के आचार्य पंडित संजू ने बताया कि श्मशान घाट की मुख्य बिल्डिंग को प्रशासन ने सील कर दिया है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे पार्क में ही चिताओं का दाह संस्कार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-वसंतकुंज में फुटओवर ब्रिज बना शराबियों का अड्डा
श्मशान घाट के पंडित ने बताया कि जांच के चलते लंबे समय तक मुख्य बिल्डिंग सील रहने की आशंका है. इसलिए पार्क में निर्माण कार्य कराकर टिन शेड डाला जा रहा है. इससे बरसात के दिनों में आने वाली चिताओं का दाह संस्कार किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि मुख्य बिल्डिंग सील होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.