गाजियाबाद: निजी कॉलेज में भाजपा की तरफ से राष्ट्रीय एकता मिशन (एक राष्ट्र/एक संविधान) अनुच्छेद 370 व 35 (A) प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शिरकत की.
इसे भी पढ़ें: अधिकारियों के कंधे पर पानी बचाने का जिम्मा, बैठक में दिए गए खास निर्देश
'मोदी सरकार ने किया है ऐतिहासिक कार्य'
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 370 और 35 (A) हटाने का ऐतिहासिक कार्य मोदी सरकार ने किया है. इससे कश्मीर में रह रहे लोगों को वो सारी सुविधाएं मिलनी शुरू हुईं, जो भारत के हर नागिरक को मिलती हैं. इसी को लेकर भाजपा हर शहर में ऐसी गोष्ठी का आयोजन कर रही है. इससे लोगों को 370 व 35 (A) के बारे में जानकारी दी जा सके.
'इमरान खान सभी जगह मोदी की बात करते हैं'
विपक्ष को घेरते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 370 को लेकर विपक्ष को अगर विरोध था तो उन्होंने संसद में इस फैसले का विरोध क्यों नहीं किया. यूएन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर उन्होंने कहा कि इमरान खान की बात को कौन सीरियस लेता है. यहां से मणिशंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद पाकिस्तान गए थे और 'मोदी हटाओ-मोदी हटाओ' पर हालत ये हो गई कि मोदी जी जीतकर आ गए और इमरान खान भी मोदी से डरने लगे. डर का आलम इतना है कि इमरान खान पाकिस्तान असेंबली और यूएन में भी मोदी और RSS की बात करते हैं.
'मंदी की बात तर्कहीन और आधारहीन है'
पाकिस्तान के परमाणु हमले की धमकी देने के मामले पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह पाकिस्तान की कूटनीतिक, राजनीतिक, रणनीतिक तीनों स्तर पर नितांत असफलता का प्रतीक है. पाकिस्तान हर फ्रंट पर हार चुका है और बदहवासी में ऐसे बयान दे रहा है. वहीं मंदी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस समय अमेरिकन मार्केट, यूरोपियन मार्केट और चाइना मार्केट भी मंदी से गुजर रहा है. इसलिए यह बात आधारहीन और तर्कहीन है.