नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बवाल के बाद यूपी भी अलर्ट पर है. देर रात ग़ाज़ियाबाद में मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे. दिल्ली से लगी सभी सीमाओं की उन्होंने मॉनिटरिंग की. अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. पुलिस महकमे को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है. लोनी बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर, दिल्ली-यूपी की सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.
मेरठ जोन के आईजी ने सुरक्षा-व्यवस्था को देखा और कई अहम हिदायतें दी हैं. एसएसपी मुनिराज का कहना है कि सभी पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है. एसएसपी मुनिराज का कहना है कि सभी जुलूस और शोभा यात्रा शनिवार को हो चुके हैं, लेकिन एक या दो जुलूस रविवार को भी होने की बात सामने आई है. जिससे संबंधित दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. ऐसे जुलूस या शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे. जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को भी सख्त हिदायत दी गई है.
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की गलत हरकत करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. सोशल मीडिया की विशेष टीम निगरानी कर रही है. पुलिस अधिकारी खुद मॉनिटर कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह तो नहीं फैला रहा है.
इसे भी पढ़ें : प्रदेश में रविवार को मिले 135 नए कोरोना संक्रमित मरीज
यूपी सरकार की तरफ से भी सभी बॉर्डर पर अलर्ट रहने के निर्देश आए हैं. जिनको पूरी तरह से फॉलो किया जा रहा है. शरारती तत्व अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.