नई दिल्ली: दीपावाली के मौके पर उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद से अलीगढ़ तक स्पेशल ईएमयू गाड़ी का संचालन करेगी. 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक ये गाड़ी गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच कुल 10 फेरे लगाएगी. इस गाड़ी से त्योहार के मौके पर आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि त्योहार के चलते यात्रियों को भीड़ से राहत देने के लिए गाजियाबाद और दिल्ली के बीच स्पेशल ईएमयू गाड़ी चलाई जा रही है. ये गाड़ी गाजियाबाद से अलीगढ़ के बीच मारीपत, दादरी, बौड़की हॉल्ट, अजयाबपुर, दनकौर, बैर, चोला, गंगरौल, सिकन्दरपुर, खुर्जा, कमालपुर, डांवर, सोमना, कुलवा और मेहरावल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
यात्रियों को मिली राहत
जानकारी के मुताबिक ईएमयू स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04442 गाजियाबाद-अलीगढ़ ईएमयू स्पेशल रेलगाड़ी गाजियाबाद से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और उसी दिन दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर अलीगढ़ जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04441 अलीगढ-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल रेलगाड़ी अलीगढ़ से दोपहर 01 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और उसी दिन शाम को 03 बजकर 40 मिनट पर गाजियाबाद पहुंचेगी.
बता दें कि त्योहार के मौके पर दिल्ली से अलीगढ़ के बीच बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है. इस समय पहले से चल रही गाड़ियों में तो भीड़ बढ़ती ही है. इसके साथ ही त्योहार पर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं. रेल अधिकारियों का दावा है कि इस ट्रेन से अलीगढ़ और दिल्ली के बीच में सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ी राहत मिलेगी.