ETV Bharat / state

गौरव चंदेल हत्याकांड: SP सिटी ने किया जल्द खुलासे का दावा, एक और कार बरामद - गौरव चंदेल मर्डर

गाजियाबाद के कविनगर इलाके से चिराग नाम के युवक की लूटी गई गाड़ी पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में जल्द ही खुलासे की बात कही है और साथ ही एक कार भी बरामद की है.

etv bharat
SP सिटी ने किया जल्द खुलासे का दावा, एक और कार बरामद
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 9:04 AM IST

गाजियाबाद: जिले के कविनगर इलाके से चिराग नाम के युवक की लूटी गई गाड़ी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है कि बीते मंगलवार को जब गौरव चंदेल की गाड़ी को गाजियाबाद के आकाश नगर में बदमाशों ने छोड़ा था, उसी दिन दूसरी गाड़ी टियागो को भी छोड़ दिया गया था.

गौरव चंदेल हत्याकांड में खुलासा

यह टियागो गाड़ी आकाश नगर से थोड़ी ही दूरी पर छोड़ी गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को उसी दिन मिल गई थी. पुलिस ने उस दिन से लेकर अब तक गाड़ी को लावारिस ही खड़े रहने दिया. पुलिस ने यह ट्रैप किया था और पुलिस को लग रहा था कि कोई न कोई बदमाश इस गाड़ी को लेने जरूर आएगा, लेकिन आज इस गाड़ी को मौके से हटा दिया गया है.

फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
नोएडा की फॉरेंसिक टीम टियागो गाड़ी की भी फॉरेंसिक जांच करेगी, क्योंकि पता चला था कि बदमाश KIA गाड़ी को छोड़ने के लिए टियागो गाड़ी लूटकर आकाश नगर पहुंचे थे. ऐसे में टियागो गाड़ी से भी गौरव चंदेल हत्या का सुराग मिल सकता है.

गाजियाबाद पुलिस को भी इस बात की जानकारी है कि गौरव चंदेल की KIA गाड़ी छोड़ने और चिराग की टियागो गाड़ी लूटने वाले बदमाश, नोएडा या गाजियाबाद में ही घूम रहे हैं. एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

गाजियाबाद: जिले के कविनगर इलाके से चिराग नाम के युवक की लूटी गई गाड़ी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है कि बीते मंगलवार को जब गौरव चंदेल की गाड़ी को गाजियाबाद के आकाश नगर में बदमाशों ने छोड़ा था, उसी दिन दूसरी गाड़ी टियागो को भी छोड़ दिया गया था.

गौरव चंदेल हत्याकांड में खुलासा

यह टियागो गाड़ी आकाश नगर से थोड़ी ही दूरी पर छोड़ी गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को उसी दिन मिल गई थी. पुलिस ने उस दिन से लेकर अब तक गाड़ी को लावारिस ही खड़े रहने दिया. पुलिस ने यह ट्रैप किया था और पुलिस को लग रहा था कि कोई न कोई बदमाश इस गाड़ी को लेने जरूर आएगा, लेकिन आज इस गाड़ी को मौके से हटा दिया गया है.

फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
नोएडा की फॉरेंसिक टीम टियागो गाड़ी की भी फॉरेंसिक जांच करेगी, क्योंकि पता चला था कि बदमाश KIA गाड़ी को छोड़ने के लिए टियागो गाड़ी लूटकर आकाश नगर पहुंचे थे. ऐसे में टियागो गाड़ी से भी गौरव चंदेल हत्या का सुराग मिल सकता है.

गाजियाबाद पुलिस को भी इस बात की जानकारी है कि गौरव चंदेल की KIA गाड़ी छोड़ने और चिराग की टियागो गाड़ी लूटने वाले बदमाश, नोएडा या गाजियाबाद में ही घूम रहे हैं. एसपी सिटी मनीष मिश्रा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Intro:गाजियाबाद के कविनगर इलाके से चिराग नाम के युवक की लूटी गई टियागो गाड़ी बरामद हो गई है। पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है कि मंगलवार को जब गौरव चंदेल की गाड़ी को गाजियाबाद के आकाश नगर में बदमाशों ने छोड़ा था, उसी दिन टियागो गाड़ी को भी छोड़ दिया गया था। यह टियागो गाड़ी आकाश नगर से थोड़ी ही दूरी पर छोड़ी गई थी। पुलिस को उसी दिन इसकी सूचना मिल गई थी। लेकिन पुलिस ने उस दिन से लेकर अब तक गाड़ी को लावारिस खड़े रहने दिया। पुलिस ने यह ट्रैप किया था। और पुलिस को लग रहा था कि कोई ना कोई बदमाश इस गाड़ी को लेने आएगा। लेकिन आज इस गाड़ी को मौके से हटा दिया गया है।Body:नोएडा की फॉरेंसिक टीम करेगी टियागो गाड़ी की जांच

नोएडा की फॉरेंसिक टीम टियागो गाड़ी की भी फॉरेंसिक जांच करेगी। क्योंकि पता चला था कि बदमाश KIA गाड़ी को छोड़ने के लिए टियागो गाड़ी लूटकर आकाश नगर पहुंचे थे। ऐसे में टियागो गाड़ी में भी गौरव चंदेल हत्या का सुराग मिल सकता है।Conclusion:नोएडा और गाजियाबाद में घूम रहे बदमाश

गाजियाबाद पुलिस को भी इस बात की जानकारी है कि गौरव चंदेल की KIA गाड़ी छोड़ने और चिराग की टियागो गाड़ी लूटने वाले बदमाश, नोएडा या गाजियाबाद में ही घूम रहे हैं। और एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने कहा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। एसपी सिटी के बयान से यह भी साफ हो रहा है कि पुलिस मामले के खुलासे के काफी करीब है।

बाईट मनीष मिश्रा एस पी सिटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.