गाजियाबादः देश में कोरोना वायरस से जंग के लिए आज रात प्रकाश पर्व मनाया जाएगा, उसी पर्व की तैयारी गाजियाबाद भी में हो रही है. गाजियाबाद से सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. बच्चों ने कैंडल जलाकर लोगों से कोरोना वायरस को जलाने की अपील की है. नन्हे मासूमों के ये वीडियो दिल को छू लेने वाले हैं.
उम्र छोटी, सोच बड़ी
बच्चे अपने ही अंदाज में कैंडल, दीये जलाने का मैसेज दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो से साफ है कि बच्चे छोटे हैं लेकिन संदेश वह बड़ा देने की कोशिश कर रहे हैं. अपने संदेश में बच्चे कह रहे हैं कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मोमबत्ती दीये और मोबाइल की लाइट जलाएं.
बालकनी और गेट पर आएंगे लोग
प्रधानमंत्री की अपील के मुताबिक शाम होते ही घरों में तैयारियां पूरी हो जाएंगी और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोग रात 9:00 बजे अपने घरों की बालकनी और गेट पर आएंगे. इस दौरान लोग मोबाइल की लाइट जलाएंगे या फिर दीये और मोमबत्ती जलाएंगे. ज्यादातर इलाकों में मोमबत्तियां ही लोगों को मिल पाई हैं. इसलिए मोमबत्ती की लाइट सबसे ज्यादा नजर आने वाली है.