गाजियाबाद: गाजियाबाद के डासना में स्थित जिला जेल की सुरक्षा में अचानक इजाफा किया गया है. एसएसपी के आदेश पर अतिरिक्त कांस्टेबल्स भी जेल प्रशासन को मुहैया कराए गए हैं.
मुलाकात करने वाले अपराधियों पर रहेगी नजर
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी को सूचना मिल रही थी कि जेल में कैदियों से मुलाकात करने के लिए आपराधिक किस्म के लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे ही लोगों पर नजर रखने के लिए एसएसपी ने 57 अतिरिक्त कॉन्स्टेबल जिला कारागार प्रशासन को मुहैया कराए हैं. यह कॉन्स्टेबल जेल के बाहर तलाशी और निगरानी करेंगे.
जेल की सुरक्षा का है मामला
एसएसपी ने सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि जेल की सुरक्षा काफी संवेदनशील है और उसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. इसके अलावा संबंधित मसूरी थाने को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: कुमार विश्वास की कार हुई चोरी, CCTV फुटेज आया सामने
जेल बन गई थी आपराधिक योजनाओं का अड्डा
पूर्व में सामने आ चुका है कि जेल के भीतर से कई आपराधिक योजनाएं बनाई गई थीं. ऐसी योजनाओं को बनाने में बाहरी आपराधिक तत्वों का हाथ पाया गया था. ऐसे में एसएसपी कलानिधि नैथानी की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है.