गाजियाबाद: माध्यमिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने यूपी कोविड केयर फंड में अपना एक दिन का वेतन जमा किया है. उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों ने यह धनराशि दी है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में उत्पन्न हुए संकट के दौर में इन अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने 28.93 लाख से अधिक राशि उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में दी है. इस संकट की घड़ी में तमाम लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
एक तरफ गैर सरकारी संस्थाएं गरीब और मजदूरों को राशन और खाना मुहैया करा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न सरकारी महकमों में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की आर्थिक तौर पर मदद की जा रही है.