ETV Bharat / state

गाजियाबाद में रूट डायवर्जन, जानिए किन-किन रास्तों से गुजरेंगे वाहन - Ghaziabad Main Market

त्योहारों को देखते हुए गाजियाबाद के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, ताकि आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

त्योहारों के वजह से किए गए रूट डायवर्जन
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 1:20 PM IST

गाजियाबाद: धनतेरस और दीपावली को देखते हुए गाजियाबाद के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जा रहा है. भारी वाहनों को साजनमोड से हापुड़ तिराहा और पुराना बस अड्डा से अंबेडकर रोड जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही कॉमर्शियल वाहन ऑटो-टेम्पो भी यहां से नहीं जा सकेंगे.

सिर्फ प्राइवेट वाहनों को जाने की अनुमति होगी, जिनके पार्किग की अस्थाई व्यवस्था रामलीला मैदान, मल्टी लेवल पार्किंग, नेहरू युवा केन्द्र पर की गई है. सड़क पर कोई वाहन खड़ा पाए जाने पर क्रेन से उठाकर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद: सांसद वीके सिंह ने निकाली गांधी संकल्प पदयात्रा

सुरक्षा के मद्देनजर रूट डायवर्जन
लालकुआं से आने वाले-आटो टेम्पो सिर्फ चौधरी मोड़ रेलवे कट तक ही चल सकेंगे, पुराना बस अड्डा या मोहननगर नही जा सकेंगे. मोहननगर से आने वाले आटो टेम्पो हापुड़ तिराहा पुराना बस अड्डा तक जा सकेंगे. लालकुआं से आने वाले भारी वाहन साजनमोड से हापुड़ चुंगी एएलटी होकर जा सकेंगे.

ये डायवर्जन दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक रहेगा और दीपावली के दिन पूरी रात रहेगा. किसी भी समस्या से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते हैं. मोहननगर से आने वाले भारी वाहन ट्रक मेरठ तिराहे से एएलटी होकर और बसें पटेलनगर तिराहे से संजय गीता चौक पुराना बस अड्डा होकर जा सकेंगी.

गाजियाबाद: धनतेरस और दीपावली को देखते हुए गाजियाबाद के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जा रहा है. भारी वाहनों को साजनमोड से हापुड़ तिराहा और पुराना बस अड्डा से अंबेडकर रोड जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही कॉमर्शियल वाहन ऑटो-टेम्पो भी यहां से नहीं जा सकेंगे.

सिर्फ प्राइवेट वाहनों को जाने की अनुमति होगी, जिनके पार्किग की अस्थाई व्यवस्था रामलीला मैदान, मल्टी लेवल पार्किंग, नेहरू युवा केन्द्र पर की गई है. सड़क पर कोई वाहन खड़ा पाए जाने पर क्रेन से उठाकर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद: सांसद वीके सिंह ने निकाली गांधी संकल्प पदयात्रा

सुरक्षा के मद्देनजर रूट डायवर्जन
लालकुआं से आने वाले-आटो टेम्पो सिर्फ चौधरी मोड़ रेलवे कट तक ही चल सकेंगे, पुराना बस अड्डा या मोहननगर नही जा सकेंगे. मोहननगर से आने वाले आटो टेम्पो हापुड़ तिराहा पुराना बस अड्डा तक जा सकेंगे. लालकुआं से आने वाले भारी वाहन साजनमोड से हापुड़ चुंगी एएलटी होकर जा सकेंगे.

ये डायवर्जन दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक रहेगा और दीपावली के दिन पूरी रात रहेगा. किसी भी समस्या से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते हैं. मोहननगर से आने वाले भारी वाहन ट्रक मेरठ तिराहे से एएलटी होकर और बसें पटेलनगर तिराहे से संजय गीता चौक पुराना बस अड्डा होकर जा सकेंगी.

Intro:धनतेरस एवम दीपावली के दृष्टिगत मुख्य बाजार घण्टाघर कोतवाली एवम तुराबनगर क्षेत्र में किया गया डायवर्जन. कोई भी भारी वाहन साजनमोड से हापुड़ तिराहा से एवम पुराना बस अड्डा से अमेडकर रोड एवम चौधरी मोड़ रेलवे कट से घण्टाघर के बीच नही जा सकेंगे. कामर्सियल वाहन आटो-टेम्पो भी नही जा सकेंगे.
Body:
केवल प्राइवेट वाहनों को जानेकी अनुमति होगी, जिनके पार्किग की अस्थाई व्यवस्था रामलीला मैदान, मल्टी लेवल पार्किंग, नेहरू युवा केन्द्र पर की गई है. सड़क पर कोई वाहन खड़ा पाए जाने पर क्रेन से टो-कर कार्यवाही की जाएगी.

लालकुआं से आने वाले-आटो टेम्पो केवल चौधरी मोड़ रेलवे कट तक ही चल सकेंगे, पुराना बस अड्डा या मोहननगर नही जा सकेंगे. मोहननगर से आने वाले आटो टेम्पो हापुड़ तिराहा पुराना बस अड्डा तक जा सकेंगे.
लालकुआं से आने वाले भारी वाहन साजनमोड से हापुड़ चुंगी ए एल टी होकर गन्तव्य को जा सकेंगे.

मोहननगर से आने वाले भारी वाहन ट्रक मेरठ तिराहा से ए एल टी होकर एवम बसें पटेलनगर तिराहा से संजय गीता चौक पुराना बस अड्डा होकर जा सकेगीं.

यह डायवर्जन दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 12 बजे तक रहेगा और दीपावली के दिन पूरी रात रहेगा.

Conclusion:किसी भी समस्या से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.