नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ये पूरी हिंसा प्री प्लान थी. इनमें कौन था जांच का विषय है. इसमें दूसरे तरह के लोग थे. हमने उनको चिन्हित किया है और प्रशासन को बताएंगे.
'परेड के रूट पर पुलिस ने नहीं किया सहयोग'
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमको जो रूट दिया गया था हम उसी पर चल रहे थे. इसके बावजूद गाजीपुर से आनंद विहार को जो रूट दिया गया था उस पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी. अगर रूट देकर पुलिस बैरिकेडिंग लगाएगी तो किसान कहां से निकलेगा. हमें जो रूट प्रशासन ने दिया था पुलिस वाले उसी को रोककर खड़े हो गए थे.
ये भी पढ़ें- आंदोलन के दौरान हिंसा की AAP ने की निंदा, कहा- केंद्र ने बिगड़ने दिए हालात
'लालकिले पर तिरंगे के साथ जो हुआ उसकी जांच करेंगे'
वहीं लालकिले पर हुए तिरंगे के अपमान पर टिकैत ने कहा कि लालकिले पर जिसने भी ये काम किया है हम उसकी जांच करेंगे. वहीं एक फरवरी को संसद मार्च को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि हम उसमें शामिल नहीं होंगे.
राकेश टिकैत ने बताया कि जो ट्रैक्टर परेड में गए थे उनमें से कुछ अभी वापस नहीं आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने ट्रैक्टर का जो नुकसान किया है उसकी भरपाई करनी होगी.