नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोमवार को लखनऊ-कानपुर में मौसम बदला गया. यहां तेज़ आंधी के बाद बारिश हुई. दिल्ली के साथ एनसीआर में भी रात से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि पिछले कई दिनों से लोग गर्मी से परेशान थे. गाजियाबाद और बुलंदशहर में बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. गाजियाबाद में आज सुबह 26 डिग्री सेल्सिटस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान थे और बारिस का इंतजार कर रहे थे. इस बारिश से लोगों ने खुशी जाहिर की है. लेकिन अगले कुछ दिनों तक अगर बारिश ऐसे ही होती रही तो जलभराव की भी एक बड़ी समस्या बढ़ जाएगी. बता दें कि आम तौर पर बारिश बरसात के दिनों में दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. हालांकि फिलहाल बारिश की वजह से किसी भयंकर जाम की खबर तो नहीं है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, गर्मी से राहत
वहीं मौसम के जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह से बारिश हो सकती है. वहीं डॉक्टरों का भी कहना है कि बदलते हुए मौसम में खांसी, जुकाम और बुखार आदि से सावधान रहने की जरूरत है. भले ही गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बरसात में खास सावधानी जरूर बरतें.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप