गाजियाबादः वसुंधरा इलाके में लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलना कारोबारी को भारी पड़ गया. वसुंधरा इलाके की एक सोसायटी में रहने वाले संजय अपने घर के टेरेस पर बच्चे के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. आरोप है कि उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने इस बात पर ऐतराज जाहिर किया. बात कहासुनी तक पहुंच गई और फिर दोनों में मारपीट हो गई.
पढ़ें पूरा मामला
संजय का आरोप है कि उनके सिर और आंख पर हमला किया गया, जिससे उनको गंभीर चोट आई हैं. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, और मामले की जांच में जुटी हुई है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि वह काफी खौफ में है. पीड़ित का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की है, जिससे दोबारा झगड़े की आशंका बन रही है. लॉकडाउन में परिवार घर में ही बंद हो गया है और टेरेस पर जाना भी बंद कर दिया है. पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से इस मामले में मदद की गुहार की है.