नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने के वीडियो वायरल मामले में ट्विटर पर जो FIR दर्ज हुई थी, उस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को दोबारा नोटिस भेजा है. जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है. उनमें ट्विटर के ग्रीवांसेज ऑफिसर धर्मेंद्र चतुर का भी नाम है.
गौरतलब है कि गत 5 जून को बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी बुजुर्ग तांत्रिक सूफी अब्दुल समद के साथ मारपीट कर उनकी दाढ़ी काटी गई थी. 14 जून को घटना का वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों द्वारा इसे सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की गयी. पुलिस ने 15 जून को ट्विटर समेत 9 लोगों के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का केस दर्ज किया.
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद: खाना खाने से टोकने पर मिलेट्री के सिपाही ने कर दी युवक की हत्या, गिरफ्तार
इसी संबंध में गाजियाबाद साइबर सेल ने 16 जून अमेरिका स्थित ट्विटर मुख्यालय को नोटिस भेजकर ट्वीट के आरोपियों की डिटेल समेत 12 बिंदुओं पर जानकारी मांगी.
साथ ही 17 जून को लोनी बॉर्डर पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर थाने आकर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. हालांकि तब से ट्वीटर प्रतिनिधि और सरकारी महकमे के बीच लुका छिपी का खेल चल रहा है.
अब तक ट्विटर के किसी भी प्रतिनधि ने पुलिस के सामने पेश होकर वाजिब जवाब नहीं दिया है.