गाजियाबाद : जंतर-मंतर (Jantar Mantar) मामले में गाजियाबाद के रहने वाले हिंदू रक्षा दल (Hindu Raksha Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी की तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है. इस बीच उसका एक फोटो वायरल हो रहा है. जिसमें कई हथियारों के साथ पिंकी चौधरी को बैठे हुए देखा जा सकता है. दिल्ली पुलिस पिछले कई दिनों से पिंकी चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस जानना चाहती है कि पिंकी चौधरी कहां है. पिंकी चौधरी ने खुद बताया था कि उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने जंतर-मंतर पर हुए आपत्तिजनक नारे बाजों की जिम्मेदारी भी कैमरे पर ली थी. इसके बाद वह चोरी छिपे वीडियो कॉलिंग पर भी कुछ लोगों से बात कर रहे हैं. मगर, पुलिस के सामने नहीं आ रहे हैं. उनकी आखिरी बातचीत 2 दिन पहले सामने आई थी. उसके बाद से पिंकी चौधरी के बारे में किसी को जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें : जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों के आपत्तिजनक नारेबाजी, सोशल मीडिया पर हंगामा
पिंकी चौधरी की हथियारों के साथ फोटो वायरल होने के बाद सवाल उठ रहा है कि यह हथियार किसके हैं. एक अन्य आपत्तिजनक वीडियो भी पिंकी चौधरी का वायरल हो रहा है. जिसमें पिंकी चौधरी काफी जहरीला बोल बोलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि उन्होंने वीडियो जारी करके जब जिम्मेदारी ली थी तो यह भी कहा था कि आपत्तिजनक नारेबाजी उस वीडियो में नहीं थी, बल्कि उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था.
ये भी पढ़ें : जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी को लेकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर का सवाल, मिल रहे ऐसे जवाब
सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह फोटो किसी गन हाउस का है, जहां उन्होंने यह तस्वीर खिंचवाई थी. इस फोटो की सच्चाई खुद पिंकी चौधरी ही बता सकते हैं.