ETV Bharat / state

स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने किया सर्वे, कई अभिभावकों को कोरोना की तीसरी लहर का डर

दिल्ली-एनसीआर में स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने एक सर्वे कराया है. इसमें 55-60 फीसदी पैरेंट्स ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी सहमति जाहिर की है. वहीं, 40 फीसदी पैरेंट्स नहीं चाहते कि स्कूल खुले.

गाजियाबाद में शिक्षा विभाग ने किया सर्वे
गाजियाबाद में शिक्षा विभाग ने किया सर्वे
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 11:05 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में माध्यमिक स्तर के स्कूलों को खोले जाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एक सर्वे कराया है, जिसमें 55-60 फीसदी पैरेंट्स ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी सहमति जाहिर की है. ये सर्वे स्कूलों के माध्यम से कराया गया.

सर्वे में सभी स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से पैरेंट से पूछा गया था कि स्कूल खोलने को लेकर उनकी क्या राय है. शिक्षा विभाग के मुताबिक 55-60 फीसदी पेरेंट्स चाहते हैं कि स्कूल खोलें जाएं. वहीं, इस बारे में वसुंधरा इलाके के कुछ पेरेंट्स की राय जानने का प्रयास किया गया. पैरेंट्स ने कहा कि हम तीसरी लहर से डरे हुए हैं. इसलिए नहीं चाहते कि स्कूल खुले. जाहिर है कि ये वह 40 फीसदी पैरेंट्स हैं, जो नहीं चाहते कि स्कूल खुले. उनको लगता है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए आने का खतरा बना हुआ है. इसलिए बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. ऐसे में देखना होगा कि सर्वे के नतीजों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किस तरह का निर्णय लेता है.

गाजियाबाद में शिक्षा विभाग ने किया सर्वे

पढ़ें: अब ऑनलाइन होगी CTET परीक्षा, CBSE जल्द जारी करेगा शेड्यूल

पढ़ें: परीक्षा होती तो और भी बेहतर हो सकते थे नतीजे, फिर भी खूश हूं: स्टूडेंट

वहीं, 2 दिन पहले हमने एक रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय हो चुकी है. स्कूल नहीं खुलने से वहां पर क्लासरूम से पानी टपकता है. क्लास रूम में दीमक लग गई है. वहीं, गार्डन भी खराब हो चुके हैं. ऐसे में सर्वे में भी सिर्फ 60 फीसदी पैरंट्स की रजामंदी के बाद ऐसा नहीं लगता कि स्कूल खुल पाएंगे. यानी अभी आसार हैं कि बच्चों को लंबे समय तक ऑनलाइन क्लास पर ही निर्भर रहना पड़ेगा.

गाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर में माध्यमिक स्तर के स्कूलों को खोले जाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने एक सर्वे कराया है, जिसमें 55-60 फीसदी पैरेंट्स ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी सहमति जाहिर की है. ये सर्वे स्कूलों के माध्यम से कराया गया.

सर्वे में सभी स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से पैरेंट से पूछा गया था कि स्कूल खोलने को लेकर उनकी क्या राय है. शिक्षा विभाग के मुताबिक 55-60 फीसदी पेरेंट्स चाहते हैं कि स्कूल खोलें जाएं. वहीं, इस बारे में वसुंधरा इलाके के कुछ पेरेंट्स की राय जानने का प्रयास किया गया. पैरेंट्स ने कहा कि हम तीसरी लहर से डरे हुए हैं. इसलिए नहीं चाहते कि स्कूल खुले. जाहिर है कि ये वह 40 फीसदी पैरेंट्स हैं, जो नहीं चाहते कि स्कूल खुले. उनको लगता है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए आने का खतरा बना हुआ है. इसलिए बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. ऐसे में देखना होगा कि सर्वे के नतीजों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड किस तरह का निर्णय लेता है.

गाजियाबाद में शिक्षा विभाग ने किया सर्वे

पढ़ें: अब ऑनलाइन होगी CTET परीक्षा, CBSE जल्द जारी करेगा शेड्यूल

पढ़ें: परीक्षा होती तो और भी बेहतर हो सकते थे नतीजे, फिर भी खूश हूं: स्टूडेंट

वहीं, 2 दिन पहले हमने एक रिपोर्ट में दिखाया था कि कैसे सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय हो चुकी है. स्कूल नहीं खुलने से वहां पर क्लासरूम से पानी टपकता है. क्लास रूम में दीमक लग गई है. वहीं, गार्डन भी खराब हो चुके हैं. ऐसे में सर्वे में भी सिर्फ 60 फीसदी पैरंट्स की रजामंदी के बाद ऐसा नहीं लगता कि स्कूल खुल पाएंगे. यानी अभी आसार हैं कि बच्चों को लंबे समय तक ऑनलाइन क्लास पर ही निर्भर रहना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.