गाजियाबाद: कोरोना की पहली लहर के दौरान बीते साल सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाले मोदीनगर के निष्काम सेवक जत्थे ने अब कोरोना की दूसरी लहर में भी जनसेवा शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में मोदीनगर के गोविंदपुरी में स्थित कम्युनिटी सेंटर में निष्काम ऑक्सीजन लंगर सेवा की शुरुआत की गई, जहां से अति गंभीर कोरोना मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल ने की चार बड़ी घोषणा: कोरोना से मौत पर 50 हजार के मुआवजे का ऐलान
ऑक्सीजन लंगर सेवा के जरिए उन्होंने 9258147777 मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए हैं, जिन पर संपर्क कर मदद ली जा सकती है. निष्काम सेवा क्षेत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर से मानव जीवन खतरे में आ गया है, जिसमें सबसे अधिक आवश्यकता ऑक्सीजन पड़ रही है. ऐसे में हमने लंगर की शुरुआत की.
मरीज की पूरी जानकारी के बाद दिया जाता है ऑक्सीजन सिलेंडर
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत करने के लिए उनकी टीम ने बहुत अधिक प्रयास किए और टीम के सदस्यों ने अलग-अलग प्लांटों पर जाकर सिलेंडरों की व्यवस्था की. इसके बाद अति गंभीर कोरोना मरीजों को यह आक्सीजन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर का दुरुपयोग न हो इसके लिए टीम मरीज के बारे में जानकारी एकत्रित करने के बाद ही सिलेंडर देती है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली को केंद्र सरकार से मिली 45+ आयु वर्ग के लिये वैक्सीन