गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में नीलगाय के बाजार में आ जाने से हड़कंप मच गया. वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम काफी देरी से मौके पर पहुंची. इस बीच दमकल और पुलिस की टीम ने नीलगाय को रोड से हटाने के लिए काफी मशक्कत की.
बता दें कि यह नील गाय घायल थी. उसकी पीठ के पास चोट लगी हुई थी, जिसकी वजह से वह यहां से वहां भाग रही थी. इस दौरान नेशनल हाइवे-58 के पास की दुकानों में घुसने की नीलगाय ने कोशिश भी की.
5 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
रोड पर नील गाय कभी हाईवे पर जा रही थी तो कभी स्थानीय दुकानों में घुसने की कोशिश करने लगी थी. 5 घंटे तक यह सब घटनाक्रम चलता रहा. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर आई और नीलगाय पर काबू पाया. बता दें कि नीलगाय को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है.
भोजपुर के जंगलों से आने की आशंका
भोजपुर इलाके के पास कुछ जंगल मोदीनगर के करीब हैं. नीलगाय के वहां से रोड पर आ जाने की आशंका है. ऐसा लगता है कि किसी बड़े पक्षी ने नीलगाय को घायल कर दिया होगा, जिससे वह भागती हुई रोड पर आ गई होगी. इस कारण काफी देर तक हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थमी रही.
इसे भी पढ़ें:- बरेली: प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील बनाते समय फटा कुकर, दो रसोइया झुलसे