गाजियाबाद: जिले के विजय नगर के रहने वाले प्रेमी युगल ने खुद को जान का खतरा बताया है. उन्होंने इस संबंध में एसएसपी से गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से युवक के साथ प्रेम विवाह किया है. इससे उसके परिवार वाले नाखुश हैं. इसलिए परिवार वालों से पीड़िता और उसके परिवार को जान का खतरा है. इसके चलते पीड़िता अपने पति के साथ गुरुवार को गाजियाबाद एसएसपी दफ्तर पहुंची. वहां पर दंपति ने खुद को अपने ही परिवार वालों से बचाने की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अज्ञात जगह पर रह रहा है जोड़ा
हाल ही में प्रेमी जोड़े ने शादी की थी और उसके बाद वह अज्ञात जगह पर रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. पति-पत्नी का कहना है कि वह हर वक्त डर के साए में जीते हैं कि कहीं उन पर हमला ना हो जाए. उन्होंने पुलिस से यही गुहार लगाई गई है कि अगर उनके साथ कुछ हो जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी उनके परिवालों की होगी. जाहिर है एक सुहागन को अपने ही परिवार से अपने सुहाग के उजड़ने का खतरा पैदा हो गया है, जो काफी चौंकाने वाला है. हालांकि पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस जोड़े की हर संभव मदद की जाएगी.
भाई हमने इतना बड़ा गुनाह नहीं किया
पीड़िता ने अपने परिवार के लोगों को समझाने की काफी कोशिश की है, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि कोई समझने को तैयार नहीं है. पीड़िता ने अपने परिवार को बताया कि उसने कोई बड़ा गुनाह नहीं किया है. बालिग होने के नाते उसने सिर्फ एक फैसला लिया और इस फैसले का स्वागत होना चाहिए.