गाजियाबाद: जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित के 140 नए केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में कोरोना से जिले में दो लोगों की मौत भी हो गई है. अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में 1,800 से पार हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या भी एक हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है. आज आई रिपोर्ट से भी ये साफ हुआ है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गाजियाबाद में पाए गए हैं.
अनलॉक का साइड इफेक्ट
यह बात पूरी तरह से साफ हो चुकी है कि जब से अनलॉक-1 लगा है और अब अनलॉक-2 चल रहा है. तब से कोरोना के मामलों में काफी ज्यादा इजाफा देखने को जिले में मिल रहा है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद में रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या 5 या 10 के बीच रहती थी. कई बार तो एक भी नया मरीज नहीं पाया जाता था, लेकिन अब यह संख्या रोजाना बढ़ रही है. जिससे चिंता भी बढ़ रही है.
प्रशासनिक अधिकारी से लेकर पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित
हाल ही में सामने आया था कि प्रशासन के एक अधिकारी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे. इसके अलावा बीते दिनों सामने आया था कि कुछ पुलिस वाले भी गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित हो गए थे. वहीं एक पत्रकार भी कोरोना के चलते अस्पताल में एडमिट है. लगातार कोरोना वॉरियर्स कोरोना संक्रमण में आ रहे हैं. बढ़ती संख्या और कोरोना वॉरियर्स को होने वाला संक्रमण, गाजियाबाद जिला प्रशासन के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.