ETV Bharat / state

हत्या मामले में बीजेपी MLA के घर पहुंची पुलिस, आधी रात को विधायक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस - ghaziabad news

गाजियाबाद पुलिस मंगलवार रात, मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी के राज नगर स्थित आवास पर पहुंची. बताया जा रहा है कि पुलिस, विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की हत्या कांड से जुड़े मामले में, विधायक से जानकारी लेने आई थी. वहीं विधायक अजीत पाल त्यागी ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं.

बीजेपी MLA के घर पहुंची पुलिस
बीजेपी MLA के घर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 2:29 PM IST

गाजियाबाद : मंगलवार रात गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी से नरेश त्यागी हत्याकांड मामले से जुड़ी जानकारी ली. इस बीच विधायक और पुलिस के बीच हल्की नोक-झोंक भी देखी गई.

थोड़ी देर बाद पुलिस ने विधायक अजीत पाल त्यागी को क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया. वापस आते ही विधायक अजीत पाल त्यागी ने पुलिस पर कई आरोप लगाए. विधायक अजीत पाल त्यागी का कहना है कि पुलिस के पास 9 अक्टूबर को हुई उनके मामा नरेश त्यागी की हत्या के मामले में कोई सुराग नहीं है. पुलिस इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी की भूमिका बता रही है, लेकिन हत्या करने वाले शूटर के बारे में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. इसलिए पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. विधायक ने आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तमाम आरोप पुलिस पर लगाए.

बीजेपी MLA के घर पहुंची पुलिस

पुलिस पर विधायक का निशाना

देर रात हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक अजीत पाल त्यागी के साथ मृतक नरेश त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी और भतीजे नवीन त्यागी भी मौजूद थे. विधायक ने आरोप लगाया कि मामले में पुलिस ने हाल ही में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मिंटू त्यागी नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था. मिंटू का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है, लेकिन उससे भी पुलिस कुछ उगलवा नहीं पाई. अभी तक पुलिस के सामने हत्या का मोटिव तक साफ नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने हत्या करायी है, उसे शूटर्स की जानकारी भी होनी चाहिए थी, लेकिन जिस जितेंद्र त्यागी को पुलिस आरोपी बता रही है, उससे शूटर की जानकारी क्यों नहीं निकलवा पा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया है कि राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए किसी ने उनके मामा नरेश त्यागी की हत्या की थी.


एक नाम उगलवाना चाहती है पुलिस
मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि अब तक वह मीडिया के सामने नहीं आए थे. उन्होंने अब तक मीडिया से अपने मामा की हत्या के मामले में बात तक नहीं की थी, लेकिन उन्हें अब मीडिया के सामने आने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. सुराग के नाम पर बस पुलिस ने जितेंद्र त्यागी को हिरासत में लिया है. विधायक ने आरोप लगाया कि जितेंद्र त्यागी से पुलिस जबरन एक नाम उगलवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिना सबूत के वह किसी भी निर्दोष को इस मामले में जेल नहीं जाने देंगे. उनके साथ मौजूद मृतक नरेश त्यागी के बेटे ने भी उनकी बातों पर हामी भरी है.

गाजियाबाद : मंगलवार रात गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी से नरेश त्यागी हत्याकांड मामले से जुड़ी जानकारी ली. इस बीच विधायक और पुलिस के बीच हल्की नोक-झोंक भी देखी गई.

थोड़ी देर बाद पुलिस ने विधायक अजीत पाल त्यागी को क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया. वापस आते ही विधायक अजीत पाल त्यागी ने पुलिस पर कई आरोप लगाए. विधायक अजीत पाल त्यागी का कहना है कि पुलिस के पास 9 अक्टूबर को हुई उनके मामा नरेश त्यागी की हत्या के मामले में कोई सुराग नहीं है. पुलिस इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र त्यागी की भूमिका बता रही है, लेकिन हत्या करने वाले शूटर के बारे में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. इसलिए पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. विधायक ने आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तमाम आरोप पुलिस पर लगाए.

बीजेपी MLA के घर पहुंची पुलिस

पुलिस पर विधायक का निशाना

देर रात हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक अजीत पाल त्यागी के साथ मृतक नरेश त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी और भतीजे नवीन त्यागी भी मौजूद थे. विधायक ने आरोप लगाया कि मामले में पुलिस ने हाल ही में सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मिंटू त्यागी नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया था. मिंटू का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है, लेकिन उससे भी पुलिस कुछ उगलवा नहीं पाई. अभी तक पुलिस के सामने हत्या का मोटिव तक साफ नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने हत्या करायी है, उसे शूटर्स की जानकारी भी होनी चाहिए थी, लेकिन जिस जितेंद्र त्यागी को पुलिस आरोपी बता रही है, उससे शूटर की जानकारी क्यों नहीं निकलवा पा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया है कि राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए किसी ने उनके मामा नरेश त्यागी की हत्या की थी.


एक नाम उगलवाना चाहती है पुलिस
मुरादनगर के बीजेपी विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि अब तक वह मीडिया के सामने नहीं आए थे. उन्होंने अब तक मीडिया से अपने मामा की हत्या के मामले में बात तक नहीं की थी, लेकिन उन्हें अब मीडिया के सामने आने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. सुराग के नाम पर बस पुलिस ने जितेंद्र त्यागी को हिरासत में लिया है. विधायक ने आरोप लगाया कि जितेंद्र त्यागी से पुलिस जबरन एक नाम उगलवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि बिना सबूत के वह किसी भी निर्दोष को इस मामले में जेल नहीं जाने देंगे. उनके साथ मौजूद मृतक नरेश त्यागी के बेटे ने भी उनकी बातों पर हामी भरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.