ETV Bharat / state

दिनदहाड़े पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली - गाजियाबाद में बदमाश बेखौफ

रविवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग की घटना हुई. फायरिंग के दौरान पुलिस की बंदूक से निकली गोली हसन नाम के बदमाश के पैर में जा लगी, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरा साथी फरार हो गया. पुलिस ने बताया की ये दोनों बदमाश इंदिरापुरम किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.

इंदिरापुरम में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग
इंदिरापुरम में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंगइंदिरापुरम में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 11:04 PM IST

गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आगरा में हुई वारदात को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए थे और गाजियाबाद में पुलिस पर फायरिंग का ताजा मामला सामने आया है. गाजियाबाद में रविवार को सुनसान इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग की घटना हुई. मामला इंदिरापुरम इलाके में नहर की तरफ से नोएडा जाने वाले रास्ते का है.

पुलिस ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश एक खास मकसद से गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में पहुंचे थे. वहीं अचानक पुलिस पहुंच गई. इसके बाद बदमाश पुलिस को देखकर नहर की तरफ भागने लगे, जिससे पुलिस को उन पर संदेह हुआ. पुलिस के अनुसार, बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचे थे.

जानकारी देते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: डेमो दिखाते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खुद भी की फायरिंग, कहा-ये है एयरगन


इंदिरापुरम इलाके में बड़ी लूट की प्लानिंग हो रही थी, जिसे अंजाम देने के लिए हसन और उसका साथी गाजियाबाद पहुंचा था. इंदिरापुरम इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया जाना था. इस बीच अचानक वहां पुलिस पहुंच गई और चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को रोका. पुलिस से बचने के लिए बदमाश नहर की तरफ भागे. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में हसन नाम के बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश नहर के किनारे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. पुलिस ने घायल बदमाश हसन को अस्पताल में एडमिट कराया है. हसन मुरादनगर का रहने वाला है और इंदिरापुरम इलाके में इससे पहले 7 बार चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है. रविवार को किसी खास योजने के तहत इंदिरापुरम पहुंचे था. पुलिस बदमाश हसन से पूछताछ कर रही है.

गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आगरा में हुई वारदात को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए थे और गाजियाबाद में पुलिस पर फायरिंग का ताजा मामला सामने आया है. गाजियाबाद में रविवार को सुनसान इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग की घटना हुई. मामला इंदिरापुरम इलाके में नहर की तरफ से नोएडा जाने वाले रास्ते का है.

पुलिस ने बताया कि दो बाइक सवार बदमाश एक खास मकसद से गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में पहुंचे थे. वहीं अचानक पुलिस पहुंच गई. इसके बाद बदमाश पुलिस को देखकर नहर की तरफ भागने लगे, जिससे पुलिस को उन पर संदेह हुआ. पुलिस के अनुसार, बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए वहां पहुंचे थे.

जानकारी देते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: डेमो दिखाते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने खुद भी की फायरिंग, कहा-ये है एयरगन


इंदिरापुरम इलाके में बड़ी लूट की प्लानिंग हो रही थी, जिसे अंजाम देने के लिए हसन और उसका साथी गाजियाबाद पहुंचा था. इंदिरापुरम इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया जाना था. इस बीच अचानक वहां पुलिस पहुंच गई और चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों को रोका. पुलिस से बचने के लिए बदमाश नहर की तरफ भागे. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में हसन नाम के बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश नहर के किनारे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. पुलिस ने घायल बदमाश हसन को अस्पताल में एडमिट कराया है. हसन मुरादनगर का रहने वाला है और इंदिरापुरम इलाके में इससे पहले 7 बार चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है. रविवार को किसी खास योजने के तहत इंदिरापुरम पहुंचे था. पुलिस बदमाश हसन से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.