गाजियाबाद : महापौर आशा शर्मा ने अचानक सड़कों का निरीक्षण किया, जिसके बाद वह काफी गुस्से में आ गईं और स्थानीय नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर फटकार लगा दी. इसके बाद मौके पर आनन-फानन में नगर निगम के तमाम स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. मेयर का गुस्सा इस बात को लेकर था कि सड़क को देखकर पता ही नहीं चलता कि वह सड़क है, या फिर कोई नाला.
बृज विहार के पास जब मौके पर महापौर पहुंचीं तो उन्होंने पाया कि सड़क पूरी तरह से जलमग्न है. सड़क को देखकर पता भी नहीं चलता था कि वहां पर नाला किस जगह है. इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को फोन लगाया. फोन पर आशा शर्मा को कहते हुए सुना जा सकता है कि रोड को देखकर पता ही नहीं चल रहा है, कि यहां नाला है या फिर सड़क. महापौर ने तुरंत व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: गौशाला अंडर पास में हुआ भारी जलभराव, पानी में डूबा नाबालिग
महापौर आशा शर्मा ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द उन्हें जलभराव की समस्या से निजात दिलवाया जाएगा. नगर निगम और संबंधित विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को मौके पर ही बुलाया गया. उनको भी इस अव्यवस्था की तस्वीर से रूबरू कराया गया. महापौर आशा शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है, कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या को दूर करें, नहीं तो एक्शन के लिए तैयार रहें.