नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पार्क में घूमने आये युवकों से मारपीट करके मोटरसाइकिल और मात्र 14 रुपये लूटने का एक मामला सामने आया हैं. लूटपाट के बाद एक बदमाश ने युवक के सिर पर ईंट से हमला कर उसे घायल कर दिया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:-बेटे ने थप्पड़ मारकर ली मां की जान, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तारी
हथियार के दम पर लूटपाट
घायल के दोस्त कृष्णा का कहना है कि जब वह पार्क में घूमने गये थे. उसी दौरान तीन लड़के उनके पास आये जबकी चौथा लड़का पहले से ही पार्क में मौजूद था. मौका देखते ही युवकों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों के पास हथियार भी थे जिसके दम पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने युवकों से उनकी बाइक की चाबी छीनी और बाइक लेकर फरार हो गये. जाते समय एक युवक का पर्स भी छीन लिया जिसमें 14 रुपये थे.
14 रुपये लूटने वाले बदमाश
बदमाशों को अभी तक हजारों और लाखों रुपए लूटते हुये देखा गया था. लेकिन सिर्फ 14 रुपये के लिए भी एनसीआर में बदमाश झपटमारी कर रहे हैं. इस बात ने हैरत कर दिया. पुलिस को बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. मोटरसाइकिल का नंबर भी पुलिस को दे दिया गया है. पुलिस दावा कर रही हैं कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पार्क में टहलना हुआ खतरनाक
इस वारदात से यह भी साफ है कि पार्क में टहलने के दौरान भी बदमाश एनसीआर में लोगों को निशाना बना रहे हैं. रोड पर चलती हुई महिलाओं के साथ कई बार एनसीआर में मामले सामने आ चुके हैं. हर बार पुलिस दावा जरूर करती है और गैंग को भी पकड़ती है. लेकिन फिर युवाओं का कोई नया गैंग पुलिस को चुनौती दे देता है. देखना यह होगा कि 14 रुपये लूटने वाले इन बदमाशों को पुलिस कब तक पकड़ पाती है.