गाजियाबाद : लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कोरोना महामारी के खतरे को देखे हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 67वें बलिदान दिवस पर सभी बूथ कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका बलिदान दिवस मनाया है.
सभी बूथ पर मनाया गया बलिदान दिवस
लोनी विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 और 35a हटाकर जो देश को सौगात दी है. ऐसे में बलिदान दिवस पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होता, लेकिन कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो सका. इसके बावजूद कोई ऐसा बूथ नहीं बचा जहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस न मनाया गया हो. उन्होंने कहा कि बलिदान दिवस के मौके पर पूरा देश डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद कर रहा है.