नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के जिस कार्यालय में बैठकर निगम के अधिकारी संपत्ति कर वसूलते हैं, उस कार्यालय की बिल्डिंग तक की मरम्मत उनसे नहीं हो पाती. आलम ये है कि गुरुवार को उस लेंटर गिरने से एक लिपिक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे लेकर उस जोनल दफ्तर के प्रभारी का कहना है कि हम कई बार लेटर लिख चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
अब लेंटर गिरने के बाद हालत ऐसी हो गई कि गाजियाबाद नगर निगम के जोनल दफ्तर पर नोटिस चस्पा करना पड़ा कि यहां की छत गिराऊ है, जो कभी भी गिर सकती है. दरअसल गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में नगर निगम जोनल दफ्तर के भीतर संपत्ति कर कार्यालय के लेंटर का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिसमें एक कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया है. इस डिपार्टमेंट में संपत्ति कर जमा करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं, जिससे यहां बड़ा हादसा हो सकता था.
दफ्तर पर नोटिस चस्पा तो कर दिया गया है, लेकिन लोग जोनल कार्यालय पर संपत्ति जमा करने जाने से भी डर रहे हैं. ऐसे में निगम को 5-6 लाख रुपये का नुकसान हो सकता है. कर्मचारियों का आरोप है कि बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है, जिसकी जानकारी नगर निगम के जोनल अधिकारी को पहले ही दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. कर्मचारियों ने जोनल प्रभारी बनारसीदास पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: मुरादनगर श्मशान हादसा: निर्माण के बाद ही दिखने लगी थी लेंटर में खामियां
वहीं जोनल प्रभारी ने सफाई देते हुए कहा है कि जानकारी चीफ इंजीनियर को दे दी गई थी. मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ऐसा हुआ है. पहले भी यहां पर इस तरह का हादसा हो चुका है. उन्होंने खुद माना कि यहां पर काफी संख्या में लोग संपत्ति टैक्स जमा करने के लिए आते हैं और अगर उस दौरान कभी लेंटर या छत गिरी तो काफी बड़ा हादसा हो सकता है.